आकर्षक झालरों से जगमगाया जौनपुर नगर


जौनपुर  ऐतिहासिक भरत-मिलाप के लिए गुरुवार की सायं पूरे शहर को आकर्षक तरीके से सजाया गया। इसके मद्देनजर सभी चौराहे व रास्ते विद्युत झालरों से जगमगा रहे थे।
शुक्रवार की भोर में होने वाले भरत मिलाप के तहत भंडारी स्टेशन से झांकी निकाली जाती है। जो कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा होते हुए ओलन्दगंज पहुंचती है। यहां पर राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न का मिलन होता है। इसके धूम-धाम का आकलन इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकांश लाग को रथ पर सजाकर निकाला जाता है। आदमी को भगवान शिव, पार्वती, कृष्ण व अन्य रुप देकर तैयार किया जाता जाता है। चहारसू चौराहे व शाही पुल पर खास सजावट की गई थी। आकर्षक साज-सज्जा देखने के लिए शाम होते ही घरों से युवक, महिलाएं व बच्चे निकल दिए। जिन्होंने बाजारों में लगे मेले व दुकानों पर जमकर खरीदारी भी की। वही बच्चे खिलौने व गुब्बारे के लिए जिद करते देखे गए। ग्रामीण क्षेत्र के लोग जल्दी आकर लौटते देखे गए तो रात तक घूमने वालों ने स्वेटर पहन रखा था।

Related

खबरें 7675300476765543299

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item