दवा व्यापारी लोक सभा चुनाव का करेगें वहिष्कार : सुरेश गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_2042.html
केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोशियेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश गुप्ता नें आज जौनपुर में एक पत्रकार वार्ता में ऐलान किया किया कि दवा दुकान के लाईसें प्रक्रिया में बदलाव नही किया गया तो देश के सभी दवा व्यापारी लोक सभा चुनाव का वहिष्कार करेगें। जो पार्टी अपने चुनावी एंेजेन्डे में इस अंग्रेजी कानून को समाप्त करनें का शामिल करता है तो उस पार्टी को हम लोगों का पूरा समर्थन भी मिलेगा। श्री गुप्ता नें बताया कि फूटकर दुकानों को लाईसंेस जारी करनें की प्रक्रिया सन् 1940 में अंग्रेजो द्वारा बनायी गयी थी। वही प्रक्रिया आज भी लागू है। आज उत्तर प्रदेश में मात्र पांच हजार फर्मासिस्ट हैं सरकार नें लगभग 60 हजार लाईसंेस जारी किया है। इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए दवा व्यापारियों का शोषण ड्रग विभाग के लोग कर रहे है। उधर केन्द्र सरकार दवाओं का दाम घटानें के लिए हम लोगों के मुनाफे में कटौती करते हुए फैक्ट्रियों को मुनाफे सीमा 130 प्रतिशत से लेकर साढ़े चार सौ प्रतिशत कर हम लोगों की कमर ही तोड़नें का काम किया है।