बारी महासभा के भण्डारे में उमड़ी भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_20.html
जौनपुर। अखिल भारतीय बारी महासभा की स्थानीय शाखा द्वारा नगर के सद्भावना पुल के निकट स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने किया। इस दौरान हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिनकी सेवा में महासभा के तमाम लोग लगे रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष जय प्रकाश बारी, शिव प्रकाश बारी, दिनेश बारी, प्रदीप बारी, अनुभव बारी, प्रिंस बारी, ऋषभ, शुभम, राजन, लकी, शुभम्, रितेश, गोलू आदि लोग उपस्थित रहे।