खराब सड़क के चलते गर्भवती ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_155.html
जौनपुर। घर से अस्पताल लाते समय रास्ते में खराब सड़क के चलते गर्भवती महिला की पीड़ा ऐसी बढ़ी कि वह वहीं पर बच्चे को जन्म दे दी। इसके बाद किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव निवासी अखिलेश की लगभग 25 वर्षीया पत्नी सुमन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन अस्पताल के लिये चले। परिजनों के अनुसार रास्ते में फैजाबाद मार्ग पर स्थित एलआईसी के सामने खराब सड़क के चलते वाहन लड़खड़ा गया। इसके चलते महिला नीचे गिर गयी जिसके चलते प्रसव पीड़ा और बढ़ गयी। परिणामस्वरूप महिला ने वहीं पर बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद परिजन सहित अन्य लोगों की मदद से किसी तरह उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।