मुलायम के जीजा की दबंगई, डॉक्टर को पिटवाया

 
मारपीट के बाद घायल डॉक्टर पवन
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जीजा पर एक सरकारी डॉक्टर को पिटवाने का आरोप लगा है। इटावा में तैनात इस सरकारी डॉक्टर का कसूर महज इतना था कि उसने उनके घर के सामने अपनी कार खड़ी कर दी थी। यह बात मुलायम के जीजा को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने डॉक्टर को बुरी तरह से पिटवाया। 
 पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, गाड़ी पार्क करने की कहीं खाली जगह न मिलने पर उन्होंने मुलायम के जीजा अजयंत सिंह के घर के सामने अपनी कार को खड़ा कर दिया।
 वह कार खड़ी करके जा रहे थे तभी घर के अंदर से अजयंत ने उन्हें घर के सामने से कार को हटाने की बात कही। जब उन्होंने थोड़ी देर में हटाने की बात कही तो वह आगबबूला हो उठे और उनको जमकर मारा-पीटा।
 जानकारी के मुताबिक, अजयंत सिंह के पड़ोस मे पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य के घर किराये पर रह रहे डॉ पवन प्रताप सिंह सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से बैठक कर घर लौटे। वह पिछले तीन साल से जहां गाड़ी पार्क करते थे वहां एक सफ़ेद रंग की सैंट्रो खड़ी थी। इसकी वजह से उन्होंने अपनी गाड़ी अजयंत सिंह यादव के घर के गेट के सामने पार्क कर दी। बस इसी बात पर वह दस बारह गुर्गों के साथ घर में घुस आये और डॉक्टर को पीट दिया। 
 डॉक्टर पवन के मुताबिक, उन्होंने अजयंत सिंह को पिछले तीन साल में इस रूप में कभी नहीं देखा था। वह उन्हें एक सम्मानित व्यक्ति मानते थे। वह राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित प्रिंसिपल भी हैं। पर जब वह जख्मी हालत में थाना पहुंचे तो पुलिस ने उनका मेडिकल तो करवा लिया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया। वह इस मामले में न्याय चाह रहे हैं।

Related

खबरें 8229390517829432085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item