आ रही चली मंथर गति से मेधाली क्षितिज से धुवांधार
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_13.html
डतरा पावस आयी बहार
चल पड़ा मिलन. सा मधुर पवन
सब सिहर उठे गिरि. वन उपवन
चीर दग्ध तरल निःश्वास छोड़
थहरे पुलकित होकर कन-कन
आ रही चली मंथर गति से मेधाली क्षितिज से धुवांधार
चल पड़े बल्लरी के हिंडोले
तरूओं के शुष्कावरण खोल
वह मुग्ध- मुदित है झाॅक रहा
विस्मित-सा नव जीवन अमोल
धरणी के श्यामल अंचल पर बरसा बादल का सजल प्यार
प्हिने उर्मिल धानी सारी
जृम्भित है अलख प्रकृति सारी
सुमनों की चीर-सोई क्यारी
धुॅधली अतीत स्मृति-सी छाई नभ-उर में मेघों की फुहार
गिरि-पाश्र्व- विलग क्रन्दन करतीं
उच्छ्वासों से अम्बर भरती
छू कर मानस के श्रान्त कूल
डर-दाह आज शीतल करती ।
वह चली तरंगिणि की धारा अज्ञात-लक्ष्य अपलय निहार
जग उठा शिखी का व्यथा-ध्वान्त
कंप उठा ध्वनित होकर वनान्त
बह चले वेदना-विकल स्रोत
जीवन का यह अभिनव दुखांत
मन-प्राण ह्दय में छायी है चालक की यह विरही पुकार
परम पूज्य गुरुवर स्व 0 श्रीपाल जी क्षेम की पुस्तक क्षेम रचनावली की भाग 6 की यह रचना है
चल पड़ा मिलन. सा मधुर पवन
सब सिहर उठे गिरि. वन उपवन
चीर दग्ध तरल निःश्वास छोड़
थहरे पुलकित होकर कन-कन
आ रही चली मंथर गति से मेधाली क्षितिज से धुवांधार
चल पड़े बल्लरी के हिंडोले
तरूओं के शुष्कावरण खोल
वह मुग्ध- मुदित है झाॅक रहा
विस्मित-सा नव जीवन अमोल
धरणी के श्यामल अंचल पर बरसा बादल का सजल प्यार
प्हिने उर्मिल धानी सारी
जृम्भित है अलख प्रकृति सारी
सुमनों की चीर-सोई क्यारी
धुॅधली अतीत स्मृति-सी छाई नभ-उर में मेघों की फुहार
गिरि-पाश्र्व- विलग क्रन्दन करतीं
उच्छ्वासों से अम्बर भरती
छू कर मानस के श्रान्त कूल
डर-दाह आज शीतल करती ।
वह चली तरंगिणि की धारा अज्ञात-लक्ष्य अपलय निहार
जग उठा शिखी का व्यथा-ध्वान्त
कंप उठा ध्वनित होकर वनान्त
बह चले वेदना-विकल स्रोत
जीवन का यह अभिनव दुखांत
मन-प्राण ह्दय में छायी है चालक की यह विरही पुकार
परम पूज्य गुरुवर स्व 0 श्रीपाल जी क्षेम की पुस्तक क्षेम रचनावली की भाग 6 की यह रचना है