कड़ी सुरक्षा में लैपटॉप वितरण केन्द्रों पर भेजा गया
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_1225.html
जौनपुर। जनपद के 93 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित करके वितरित होने वाले लैपटाप को जिला प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है तभी तो जहां एक ओर जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण बैठक करके कार्यक्रम तय कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आज से ही महाविद्यालयों को कड़ी सुरक्षा एवं निगरानी के बीच लैपटाप भेजवाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को दोपहर उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह नगर के टीडी इण्टर कालेज में रखे गये लैपटाप को बारीकी से देखें। साथ ही वहां लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री सिंह ने बताया कि जनपद के कुल 93 महाविद्यालयों को 21 एवं 23 अक्टूबर को क्रमशः 47 व 46 कालेजों मंे कार्यक्रम आयोजित करके लैपटाप वितरित किया जायेगा। प्रातः 10 बजे से बंटने वाले कुल लैपटापों की संख्या 34 हजार है जो सभी महाविद्यालयों को भेजवाने का कार्य आज से शुरू हो गया है। श्री सिंह ने बताया कि दो चरणों में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर अलग-अलग महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके टोकन प्राप्त छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरित किया जायेगा जहां जनप्रतिनिधि के अलावा तमाम गणमान्यों व अधिकारियों की उपस्थिति रही।
जेएनपी फोटो 1
जेएनपी फोटो 1