पंडित जी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरत मिलाप सम्पन्न


जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरत मिलाप शुक्रवार को सुबह बड़े ही धूमधाम एवं परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुआ जिसके तमाम हस्तियों सहित हजारों लोग साक्षी बने। हाथी, घोड़ा, ऊंट, काली, दुर्गा, अखाड़ा, बैण्ड-बाजा, आकर्षक लाइट सहित दो दर्जन से अधिक लागों ने मेले में चार चांद लगा दिया जहां चारों भाइयों का मिलन देखकर उपस्थित सभी लोगों की आंखें छलछला गयीं। इसके पहले कोतवाली चैराहे पर बने नियंत्रण कक्ष का शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द ने किया और कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम एवं भाई भरत जी के त्याग एवं प्रेम ने एक ऐसी मिसाल दी है जिसे हम अपने जीवन में आत्मसार्थ करें तो हमारा जीवन अवश्य ही सफल हो जायेगा। इस अवसर पर पूर्व सदर विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, राजनाथ गुप्त, गिरीश यादव, रंजना सिंह, नीरज गुप्ता, हरिश्चन्द्र सिंह सहित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगी देवनाथ एवं संचालन महामंत्री बाबू लाल गुप्त ने किया। अन्त में अध्यक्ष किशन हरलालका ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर के अहियापुर मोड़ से निकली लागों की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये ओलन्दगंज स्थित कार्यक्रम के समापन स्थल पर पहुंची जहां कोतवाली पर ही बैठे निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा निर्णय के अनुसार बनारस से आयी विनोद कुमार की लाग को प्रथम, संतोष कुमार की लाग को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

साथ ही जौनपुर की लाग में चंदन गुप्ता काली कुत्ती को प्रथम, सुभाष कसेरा सब्जी मण्डी को द्वितीय एवं उजाला की लाग को तृतीय स्थान मिला। इसी क्रम में चैकी लाग में सहसो-इलाहाबाद के भोला जर्दा को प्रथम, काली मंदिर ख्वाजगी टोला को द्वितीय एवं सौरभ लाइट चैक को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा रोड लाइट में कोतवाली से चहारसू तक को प्रथम, शाही पुल से मंच तक को द्वितीय एवं सब्जी मण्डी से कोतवाली तक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शुक्रवार को तड़के ओलन्दगंज स्थित राम-भरत मिलन स्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर के हाथों से सभी को सम्मानित किया गया जहां चारों भाइयों के मिलन को देखकर छलछलायी आंखों से सभी ने जयघोष से पूरे वातावरण गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील कुमार, शरद चन्द्र, दीपक जायसवाल, धीरज सिंह, राजेश सद्भावना, रामकुमार साहू, विष्णु हरलालका, संदीप अग्रहरि, अनिल जायसवाल, लक्ष्मीकांत केसरी, रमेश कुमार, राजेश सेठ का योगदान सराहनीय रहा। मेले का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।

Related

पर्व 4876576810208981318

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item