आलू और सुरन के सहारे भर रहा है गरीबो का पेट
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_1058.html
एक तरफ प्याज सबको रुला रही है वही सब्जियों के दाम असमान छूने
के कारण आम आदमी हरी सब्जियों का स्वाद चखना तो दूर की बात उसके तरफ देखने
की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। धन्य हो आलू और सुरन का जिसके चलते गरीबो का
पेट भर रहा है।
जौनपुर के सब्जी मंडियों में हरी सब्जी से लेकर सभी आइटम भरे पड़े है लेकिन खरीददार नाम मात्र है। इसका मुख्य कारण है इनके दाम असमान पर बैगन 60 रूपये , कोहड़ा 60 , पालक 35 रूपये लौकी और पत्ता गोभी 40 रूपये , सेम 60 रूपये टमाटर 40 रूपये प्रति किलो है। जिससे गरीबो का पेट भरने वाला आलू 18 रूपये और सुरन 20 रूपये किलो है। प्याज 80 रूपये किलो मिल रही है।
जौनपुर के सब्जी मंडियों में हरी सब्जी से लेकर सभी आइटम भरे पड़े है लेकिन खरीददार नाम मात्र है। इसका मुख्य कारण है इनके दाम असमान पर बैगन 60 रूपये , कोहड़ा 60 , पालक 35 रूपये लौकी और पत्ता गोभी 40 रूपये , सेम 60 रूपये टमाटर 40 रूपये प्रति किलो है। जिससे गरीबो का पेट भरने वाला आलू 18 रूपये और सुरन 20 रूपये किलो है। प्याज 80 रूपये किलो मिल रही है।