आबकारी विभाग के टीम का छापामारी 9 सौ लीटर अवैध शराब बरामद
https://www.shirazehind.com/2013/10/9.html
जौनपुर। जिला प्रशासन के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी देव नारायण दूबे के नेतृत्व में गठित आबकारी टीम का जबर्दस्त छापमारी अभियान निरन्तर चल रहा है जिसके क्रम में बीते 11 अक्टूबर से शुरू होकर आगामी 5 नवम्बर तक चलने वाले अभियान के अन्तर्गत 24 अक्टूबर तक भारी मात्रा में शराब, लहन, गैर प्रान्त की शराब की बरामदगी करने के साथ ही 5 दर्जन संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी श्री दूबे ने पत्र-प्रतिनिधि को बताया कि अभियान के तहत अब तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी जहां से कुल 69 मामले स्थानीय थाने में दर्ज कराये गये। छापेमारी में 892.54 लीटर अवैध शराब, 5750 लहन, शराब बनाने के उपकरण सहित गैर राज्यों से मंगायी गयी 150 लीटर शराब बरामद की गयी तथा इस दौरान 69 संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करके हल्का पुलिस को सौंपी गयी। श्री दूबे ने बताया कि राजमार्गों पर संचालित ढाबों, ईंट भट्ठों सहित अन्य संदिग्ध होटलों के संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि यदि यहां से अवैध शराब बरामद हुई तो इन संचालकों के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद की सीमा पर विशेष चैकसी बरतने का मातहतों को सख्त निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना पर विभाग तत्काल कार्यवाही करेगी। जनपद में संचालित शराब की दुकानों से आये दिन अधिक मूल्य पर बिकने वाली शराब पर श्री दूबे ने कहा कि ओवररेटिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जायेगा तथा दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी। जिला आबकारी अधिकारी श्री दूबे के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम में आबकारी निरीक्षक रामेश्वर एवं राम अधार पाल के अलावा 28 सिपाही शामिल हैं।