केराकत तहसील दिवस में 6 मामलों का किया गया निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2013/10/6.html
जांच-पड़ताल करने आ धमके कमिश्नर व डीआईजी
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में केराकत तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां कुल 101 फरियादियों ने अपना दुःख-दर्द सुनाया जिनमें से मौके पर ही 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया जबकिश्शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के लिये दिया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त चंचल तिवारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी ए. सतीश गणेश भी आ गये जहां उन्होंने सर्वप्रथम तहसील दिवस के शिकायती पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच किया तथा इसके बाद हैण्डपम्प रिबोर के निस्तारण न करने पर सहायक अभियंता जल निगम को 10 दिन के भीतर रिबोर कराने का निर्देश दिया, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने तहसील दिवस के लम्बित शिकायतों के निस्तारण न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दिया कि हर हालत में एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। दैवीय आपदा के तहत मुख्य विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी केराकत ने महासिमा सिंह को 1.50 लाख, चुन्नी लाल एवं मान्ता प्रसाद को 16400-16400, कान्ता 1650 व अब्दुल मजीद, रामजीत, सीताराम, जोखन, हरिशंकर को प्रति व्यक्ति 1900 रूपये का चेक दिया। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आईए खान, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपनिदेशक कृषि एसएन दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद जिलास्तरीय अधिकारी डोभी विकास खण्ड के इमिलिया शानी समग्र गांव का निरीक्षण करने चले गये।