वाराणसी की बालाओं ने लखनऊ को रौंदा
https://www.shirazehind.com/2013/10/53-41-29-70-57-53-28-63-52-81-41-14-12.html
जौनपुर : 53 वीं यूपी सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में वाराणसी चैंपियन रही। यहां के बालाओं की आंधी में लखनऊ की खिलाड़ी बेबस सी नजर आईं। वहीं पुरुष वर्ग में डीएलडब्लू व आरडीएसओ के बीच शुक्रवार को खिताबी जंग होगी।
तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में गुरुवार को सुबह महिला वर्ग में गोरखपुर व लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें लखनऊ ने 41-29 से जीत दर्ज किया। वहीं पुरुष वर्ग में एसएसबी ने अलीगढ़ को 70-57 अंक से शिकस्त दी। तीसरे मैच में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को वाराणसी ने 53-28 से पराजित किया। चौथे मैच में एसएसबी ने बीएचयू को 63-52 से हराया।
शाम को पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच डीएलडब्लू व यूपी पुलिस के बीच हुआ। जिसमें डीएलडब्लू ने एकतरफा मुकाबले में 81-41 से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। डीएलडब्लू की ओर से विनोद राय ने 14 व सतीश ने 12 अंक का योगदान किया। जबकि यूपी पुलिस की ओर से श्यामवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 अंक जोड़े।
दूसरा सेमीफाइनल आरडीएसओ व एनईआर के बीच हुआ। जिसमें आरडीएसओ ने 66-30 से शिकस्त दिया। आरडीएसओ की ओर से अंकुर आनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 अंक व विक्रम ने दस अंक टीम को दिया।
महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला वाराणसी व लखनऊ के बीच खेला गया। खेल की शुरूआत से ही वाराणसी की खिलाड़ी लखनऊ पर हाबी रहीं। पहले क्वार्टर में ही 18-04 से बढ़त बना लिया। दूसरे क्वार्टर में भी लखनऊ को दबाए रखा और 34-10 से आग रहीं। हाफ समय के बाद तीसरे क्वार्टर में वाराणसी की टीम ने 39-18 अंक और अंत में 54-24 अंक से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वाराणसी की खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खेल सचिव डा. आलोक सिंह व सांसद प्रतिनिधि नवीन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।