नक्सलियों ने बनाए 41 मानव बम, निशाने पर कई वीआईपी
https://www.shirazehind.com/2013/10/41.html

इनमें भाजपा और कांग्रेस के वह नेता हैं, जो कथित तौर से नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं। चुनावी सभाओं को इसलिए टारगेट बनाया गया है, क्योंकि इसमें पहुंचने वाले स्टार प्रचारकों को भी नक्सलियों ने निशाने पर लिया है। हाल में में नक्सलियों ने कुछ इलाकों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत कई नेताओं के पोस्टर चिपकाए थे और विरोध में टिप्पणियां की थीं। इन इलाकों में पुलिस ने सर्चिंग बढ़ाई है। पुलिस ने अलर्ट जारी कर कहा है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में रैलियां और सभाओं में जाने से पहले सभी नेताओं को पुलिस को सूचित करना चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि वहां की सुरक्षा का प्लान तैयार किया जा सके। फोर्स अब बड़ी संख्या में रोड ओपनिंग पार्टियां बनाने जा रही है, ताकि रास्ते क्लीयर रहें। अगले पांच दिन में बस्तर में अर्धसैनिक बलों की 400 कंपनियां पहुंच जाएंगी। वहां पहले से 41 बटालियन तैनात हैं।