आजमगढ़: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 40, 11 सस्पेंड
https://www.shirazehind.com/2013/10/40-11.html
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में घटिया शराब कई लोगों की जान पर आफत लेकर आई। जिले के मुबारकपुर थानाक्षेत्र के कई गांवों में जहरीली शराब पीकर 40 लोग मौत के मुंह में समा गए। जहरीली शराब के शिकार 35 लोगों को गुरुवार की रात आजमगढ़ के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिताल में भर्ती कराया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए जिले के एसपी ने मुबारकपुर थाने के 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। एक के बाद एक हो रही मौतों से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
जहरीली शराब पीने वाले अधिकतर व्यक्ति आंखों की रोशनी धुंधली होने की
शिकायत के साथ हॉस्पिटल में भर्ती कराये गए थे। डॉक्टरों ने बताया कि
जहरीली शराब में संभवतः मिथाईल अल्कोहल मिला होने के कारण लोगों के आँखों
की पुतलियाँ फ़ैल चुकी थीं और आंखों की रौशनी धीरे-धीरे धुंधली पड़ रही थी।
इसके बाद गुरुवार की रात से मौतों का सिलसिला चालू हो गया।
आजमगढ़ के एसपी अरबिंद सेन ने बताया कि इस वक़्त 12 डेड बॉडीज
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए मुबारकपुर
थाने के थानाध्यक्ष, सेकंड अफसर सहित चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया
गया है।