असंतुलित होकर पलटी मार्शल से 4 गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2013/10/4.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना पुलिस को बीती रात उस समय सफलता मिली जब गायांे से भरी मार्शल असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। हालांकि इस दौरान चालक व एक तस्कर मौके से फरार हो गये जबकि उसमें सवार एक तस्कर को पकड़ लिया गया। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो बीती रात लगभग 3 बजे एक मार्शल जीप नम्बर यूपी 50-7778 खेतासराय की तरफ जा रही थी कि रास्ते में पचहटियां तिराहे पर अचानक टायर फटने से असंतुलित होकर मौर्या ढाबा के सामने संतोष विश्वकर्मा के मकान के सामने रखी चैकी को तोड़ते हुये पलट गयी। जीप पलटने की जानकारी होने पर जुटे आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया जिस पर गश्त पर निकले पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में लग गये। एक को निकालने पर वह सीधे भाग निकला जिसके बाद दूसरा भी अंधेरे का लाभ उठाते हुये फरार हो गया लेकिन तीसरे को दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया तस्कर बबलू पुत्र इस्लाम निवासी भरेठी थाना सरायख्वाजा है जबकि फरार होने वालों में हैदर पुत्र उस्मान और गंगोली पुत्र गनी हैं जिसमें गनी तो एक मदरसे में शिक्षक है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर चैकियां पुलिस चैकी प्रभारी बिन्द कुमार ने बताया कि बबलू के अनुसार वे मडि़याहूं की ओर से गोवंश लादकर भरेठी जा रहे थे। तीनों के खिलाफ गोवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बबलू को चालान न्यायालय भेज दिया गया जबकि फरार की तलाश की जा रही है। तस्कर को पकड़ने वालों में सिपाही आनन्द सिंह, सुभाष चन्द्र, ओम प्रकाश यादव एवं भरत यादव हैं जो गश्त पर थे कि सफलता मिल गयी।