![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKt484Hxzh8RZtQ1Ceiitwp3ErmXUvsIgrI8XPSS1Ck80OHnY_o1713qdD5KEz6BKSU29-4OThY7hBjwea1SIT5tXvefroxUqy1rIAH6AEJLgZGJHZT6xDvJaKzfN04qIpiuOtvPlk3IwR/s200/Ma-laksmi-devi.jpg)
जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की एकीकृत संस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह 29 अक्टूबर दिन मंगलवार की शाम 6 बजे से सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये महासमिति के अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह ने बताया कि उक्त समारोह नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर संचालित सदानन्द शिशु मंदिर के प्रांगण में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह होंगे। समारोह में बीते वर्ष 2012 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आयी पूजन समितियों के अलावा अनुशासन सहित अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया जायेगा। महासचिव रामजी जायसवाल ने समस्त पूजन समितियों, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों, नगरवासियों को उक्त मौके पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।