चंदवक पुलिस ने 25 गोवंशों के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार


 जौनपुर। गोवध के लिये ले जाये जा रहे दो दर्जन से अधिक गोवंशों को बरामद करते हुये थानाध्यक्ष चंदवक ने इस धंधे में लिप्त 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके खिलाफ सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर न्हें चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव हमराहियों के साथ बीती रात गश्त पर निकलकर आजमगढ़ मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी दो पिकप व एक डीसीएम को शक के आधार पर उन्होंने रोक लिया। तलाशी के दौरान इन सभी वाहनों पर गोवंश लदे थे जिनमें से अधिकांश गाय तो गर्भवती थी। तीनों वाहनों पर मिलाकर कुल 25 गोवंश बरामद हुये तथा इस दौरान 4 संलिप्त लोगों को भी पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार पिकप नम्बर यूपी 62 टी-7681, यूपी 62 टी-4963 एवं डीसीएम वाहन नम्बर यूपी 65 एआर-3913 से बरामद गोवंशों में 6 गाय गर्भवती थे जिनमें से दो ने तो थाने में ही बच्चे को जन्म दे दिया जबकि 4 को पीड़ा हो रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में डीसीएम चालक राजदेव यादव पुत्र रामराज यादव निवासी गोगवां थाना खानपुर जिला गाजीपुर, भानु प्रताप पुत्र राज नारायण निवासी जगदीशपुर थाना बक्शा जिला जौनपुर, शिव कुमार गुप्ता पुत्र बांके लाल गुप्ता निवासी सराय त्रिलोचन थाना बदलापुर जिला जौनपुर एवं संदीप यादव पुत्र नन्द लाल निवासी जगदीशपुर थाना बक्शा हैं जिनके खिलाफ मुकदमा संख्या 588/13 की धारा 3/5/8ए गोवध अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम व एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Related

खबरें 6789303748542014568

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item