दूसरे चरण में 21840 छात्र -छात्राओं मिला लैपटॉप
https://www.shirazehind.com/2013/10/21840.html
दियावांनाथ केवला शंकर महाविद्यालय दतांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुशील चन्द्र दूबे जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी द्वारा कुल 394 छात्र/छात्राओं को लैपटाप दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् पूजा मिश्रा व संध्या मिश्रा ने मां सरस्वती वंदना और पूजा मिश्रा व प्रियंका पाण्डेय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी/जिला पिछड़ा समाज कल्याण अधिकारी शैलेश राय, सहायक अधिकारी डा. विनोद मिश्रा, डा. रामकुमार पाण्डेय, एनबी श्रीवास्तव, देव नारायण, प्राचार्य डा. विनीता तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक तिवारी ने आभार व्यक्त किया।