जौनपुर में लौहपुरूष सरदार पटेल की मनायी गयी 138वीं जयंती

जौनपुर। लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 138वीं जयंती गुरूवार को धूमधाम से मनायी गयी जिसके उपलक्ष्य में जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन करके जीवन पर वक्ताओं ने चर्चा करते हुये लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। साथ ही वक्ताओं ने अखण्ड भारत के निर्माणकर्ता के प्रसार-प्रसार को तेज करने का आह्वान किया, क्योंकि इसी से देश के प्रति प्रेम, समर्पण, अच्छाई को सामने लाया जा सकता है।
    अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की जनपद शाखा के बैनर तले आज विकास भवन परिसर में प्रातः 9 बजे उनकी प्रतिमा की सफाई करने के साथ ही माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां जिलाध्यक्ष शोभनाथ सिंह पटेल ने कहा कि उनके बताये मार्ग पर सर्वसमाज को आगे ले जाना चाहिये। संगठन मंत्री रामचन्द्र पटेल व मीडिया प्रभारी लवकुश ने कहा कि श्री पटेल किसी एक सम्प्रदाय के नेता नहीं थे, बल्कि वे एक सच्चे हिन्दुस्तानी सिपाही थे। गोष्ठी का संचालन महामंत्री शरद पटेल ने किया। इस अवसर पर टीबी सिंह, आलोक पटेल, रामलाल, सिकन्दर, दिनेश, भैया राम, विजय बहादुर सिंह, देवानन्द, मोहन पटेल, डा. चन्द्रेश पटेल, अशोक पटेल, सालिक राम, अमृत लाल, विनय प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
    मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक सत्येन्द्रनाथ चैधरी, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने लौहपुरूष सरदार पटेल के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विकास भवन के सामने स्थित प्रतिमा के समक्ष उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सीडीओ ने राष्ट्रीय एकता अखण्डता का संकल्प दिलाया। इसके बाद सरदार पटेल के जीवन पर गोष्ठी आयोजित की गयी जहां वक्ताओं ने उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सैंकड़ों मरीजों को फल वितरित किया गया। इधर नगर के यतीमखाना में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीवास्तव द्वारा भोजन का वितरण हुआ।

Related

जागरूकता 6886705539572412333

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item