गोरखपुर में बारिश ने 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
https://www.shirazehind.com/2013/10/111.html
पाइलिन तूफान के कहर का असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भी
देखने को मिल रहा है। गाजीपुर, मऊ, चंदौली के साथ आजमगढ़, इलाहाबाद व
गोरखपुर में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। गोरखपुर में तो बारिश ने
111 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, गोरखपुर में
1903 में ऐसी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग ने पाइलिन के संबंध में विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया कि
कल तक वर्षा से राहत मिलेगी। हालांकि, बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और
छिटपुट वर्षा भी हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेज हवा व
बारिश के चलते कई जगह पर बिजली के खंभे और पेड़ गिर पड़े। साथ ही रिहायशी
क्षेत्र की झोपड़ियां भी तबाह हो गईं। तेज हवा तथा लगातार हो रही बारिश के
कारण गोरखपुर व बस्ती मंडल के जिलों में जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं।