![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgA8fhiLqVOJxUMWBqubQWEEAKNy_HAMnC2d6__MUMH4WhA3rgHp-iXVDFAhOjpxFds-9cbK1-Q4hl6lysmaCwaLhyphenhyphen-9l-8slTfOvtaBEBR-DmwKFg8MsQB3kQH5DIbopaYN8-_QeuB4vfD/s200/JNP+Photo8.JPG)
जौनपुर। धर्मापुर बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि बीडीओ द्वारा नामित पर्यवेक्षक के निर्देशन में प्रबन्ध समिति का गठन जल्द से जल्द कर लें। छात्र / छात्राओं के ड्रेस वितरण के सम्बन्ध में कहा कि कपड़े खरीदकर ड्रेस सिलवाकर वितरित किया जाय। छात्रवृत्ति के लिये छात्र@छात्राओं का खाता खोलकर खाता संख्या विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाय तथा मिड-डे-मिल को गुणवत्तापरक व सुचारू रूप से संचालित किया जाय। अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरन्त सम्पर्क कर समुचित हल निकाला जाय।