पुलिस के इशारे पर बदमाशो ने घर में घुसकर चलाई गोली ? : कमलेश गिरि
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_9.html
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाने की पुलिस और एक मंत्री के इशारे पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक को मौत के घाट उतार और दो लोग बुरी तरह घायल कर दियें है। यह हम नही कह रहे है इस वारदात में जख्मी कमेश गिरि का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhqmKoKVbgurmhLCINX9KL7f5Ji5xs8nLnoLcYaxlpvfOvj7TRi2WnrMi2Ysm3Jc2c-9P6X5TBjbbRUEC5FiYoZNhMXJvoanOXVJyoUmRyvyNs4F1_kO6D65wLHeuVQHoCZ93cQU2OPFIzO/s200/ooooooo.jpg)
सर्वजीत की मौत और दो लोगों जाने सासत में जाने के बाद पुलिस की नींद टूटी। इस मामले में आठ लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है।
काश पुलिस यह सक्रियता पहले दिखाई होती तो आज सर्वजीत जिन्दा होता और उसके पौत्र सही सलामत होते ही साथ हत्या आरोपियों जीवन बदबाद होने से बच जाता ।