पुलिस के इशारे पर बदमाशो ने घर में घुसकर चलाई गोली ? : कमलेश गिरि
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_9.html
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाने की पुलिस और एक मंत्री के इशारे पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक को मौत के घाट उतार और दो लोग बुरी तरह घायल कर दियें है। यह हम नही कह रहे है इस वारदात में जख्मी कमेश गिरि का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया है।
जौनपुर जिलें के सरायखाजा थाना क्षेत्र का सलहदी गांव रविवार की आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। जब बन्दूके खामोश हुई तो परिवार का मुखिया सर्वजीत गिरि काल के गाल में समा गया और उसके दो पौत्र कमलेश और रमेश खून से लथपथ होकर बेहोश हो गयें। बदमश अपनें काम को अंजाम देकर फरार हो गयें। हमलावरों के जानें के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने सभी को जिला अस्पताल ले गयें। डाक्टरों ने रमेश की हालत को नाजुक देखते हुए वाराण्सी रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में भर्ती कमलेश ने बताया कि हमारे पट्टीदारों से जमीनी विवाद कई वर्षो से चला आ रहा है। एक हफ्ते पूर्व विरोधियों ने मेरा मड़हा फेक दिया था जब मैं थाने पर मुकदमा दर्ज कराने गया तो पुलिस नें हम लोगों को गालियां देते हुए भगा दिया। कमलेश नें एक मंत्री का नाम लेते हुए कहा कि उन्ही के इशारे पर हमारे परिवार पर हमला हुआ है।
सर्वजीत की मौत और दो लोगों जाने सासत में जाने के बाद पुलिस की नींद टूटी। इस मामले में आठ लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है।
काश पुलिस यह सक्रियता पहले दिखाई होती तो आज सर्वजीत जिन्दा होता और उसके पौत्र सही सलामत होते ही साथ हत्या आरोपियों जीवन बदबाद होने से बच जाता ।