डी एम के निरीक्षण में जल निगम के सभी कर्मचारी मिले नदारत, वेतन काटने का आदेश

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को प्रातः लगभग साढ़े 11 बजे जल निगम निर्माण शाखा का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाया कि अधिशासी अभियंता एमआई अंसारी बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित रहे। इस दौरान यह भी पाया गया कि जलकल लिपिक रमेश चन्द पाण्डेय, पम्प चालक शैलेश श्रीवास्तव, हैण्डपम्प मैकेनिक वजीर हसन खां, चैकीदार उमेश सिंह एवं उषा देवी, आशुलिपिक प्रतिभा श्रीवास्तव 2 दिन, बिल लिपिक लाल बहादुर सिंह 2 दिन, अदीब हसन बीते 1 सितम्बर, नैतिक लिपिक निशाद खातून, संविदा जेई बृजेश कुमार 3 दिन, वाहन चालक मेंही लाल, रामचन्द्र यादव, उमाकान्त पाण्डेय, रामसमुझ यादव, द्वारिका प्रसाद यादव, फील्ड अधिकारी वीरेन्द्र प्रजापति, पम्प चालक इन्द्रजीत, सहायक अभियंता केपी सिंह, आरवी पाण्डेय अनुपस्थित हैं।


इसको गम्भीरता से लेते हुये उन्होंने सभी का 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश देते हुये स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों में अनुशासनहीनता, व्याप्त गंदगी, अभिलेख का रख-रखाव अत्यन्त खराब स्थिति में पाया गया। साथ ही सहायक अभियंता के कक्ष में एक ठेकेदार कुर्सी पर बैठकर खर्राटे लेता पाया गया। इस पर उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद श्री एलवाई अमर शहीद स्व. उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित अन्य सम्बन्धित को कड़ी चेतावनी देते हुये आवश्यक निर्देश भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item