हिन्दूवादी संगठनों की हुई बैठक में जुटे तमाम दिग्गज
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_8763.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद की बैठक गुरूवार को नगर के खरका तिराहे के पास स्थित चैहान सदन में हुई जहां केन्द्रीय संयुक्त मंत्री विनायक राव देशपाण्डे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये विहिप द्वारा आगामी 18 अक्टूबर को आयोजित संकल्प सभा में पहुंचने का आह्वान किया। इसी क्रम मंे विहिप काशी प्रांत के संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने संकल्प सभा में पहुंचने का आह्वान करने के साथ ही तमाम योजनाओं का निर्माण किया। श्री देशपाण्डे ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद विहिप का एक प्रतिनिधिमण्डल शीर्ष संतों के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर संसद में कानून बनाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की अपील किया जिस पर सोमनाथ मंदिर का संसद में कानून बनाकर पुनरूथान किया एवं तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद ने शिवलिंग की स्थापना किया। उसी तर्ज पर श्रीराम जन्मभूमि पर भी संसद में कानून बनाकर मंदिर का निर्माण होना चाहिये। जनजागरण हेतु ही 18 अक्टूबर को अयोध्या में संकल्प सभा का आयोजन किया गया है। बैठक में काशी प्रांत के बजरंग दल के संयोजक तरून शुक्ल, विभाग कार्याध्यक्ष सभाजीत सिंह, मंत्री कृष्ण गोपाल, जौनपुर जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर, मछलीशहर राम सहाय पाण्डेय, विभाग संयोजक अजय पाण्डेय, युवा प्रमुख नागेन्द्र सिंह, जिला संयोजक विनय मौर्य, संगठन मंत्री महेश, हरिराम बिन्द, राम अकबाल मिश्र, पूर्व प्राचार्य रामपाल सिंह मौजूद रहे।
HIND ME HINDU DHARM ASTHAL KI SURAKSHA ME YEDI JAN BHI JAYE TO JAYE PAR DHARMSANSKRITI BACHI RAHE,IS LIYE HINDUWO 18 OCT2013 KO PAHUCH KAR SRI RAM MANDIR NIRMAN SANKALP SABHA KO SARTHAK KARE.JAI SRI RAM
जवाब देंहटाएं