हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण, पिलाई गई पोलियो ड्राप
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_8253.html
जौनपुर। जिला हज कमेटी के सदस्य व हज कमेटी आफ इण्डिया के प्रशिक्षक तारिक एडवोकेट के नेतृत्व में शाही अटाला मस्जिद में टीकाकरण एवं हज यात्रियों के प्रशिक्षण हेतु कैम्प लगा जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीएन मिश्र के निर्देशन एवं डा. गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने हज यात्रियों को मेनेजाइटिस्ट का टीका लगाते हुये पोलियो की खुराक पिलाया। कैम्प में कुल 310 हज यात्रियों का टीकाकरण होना था लेकिन 271 ने ही हिस्सा लिया। इस दौरान हज यात्रियों को टीकाकरण कार्ड भी दिया गया। कमेटी के सदस्य@प्रशिक्षक अली मजहर नश्तर ने हज यात्रियों को हज उमरा एवं यात्रा से सम्बन्धित दिशा निर्देश देते हुये कहा कि हज यात्री यात्रा के दौरान अपना संयम बनाये रखें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हज मिशन कार्यालय को इसकी सूचना दें। कैम्प का संचालन हज कमेटी आफ इण्डिया के प्रशिक्षक व सदस्य जिला हज कमेटी के शाह मोहम्मद तारिक ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अफजाल अहमद, जावेद अंसारी, अब्दुल्ला एडवोकेट, रेयाज आलम, सै. आरिफ मोहम्मद, मजहर आसिफ, डा. परवेज आलम, निसार जौनपुरी, नदीम हैदर, आसिफ महबूब, असगर अली, फिरोज अहमद मौजूद रहे।