पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर पीडि़त ने लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_8078.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रेमापुर गांव निवासी जोगेन्द्र प्रसाद पुत्र इन्द्रजीत ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र देकर थाना पुलिस के अलावा गांव के ही कुछ लोगों पर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगायी है। पीडि़त के अनुसार गांव के बुद्धू, शकील, रसीदुन, शकुरूल्ला, इदरीस, बरखू, मुफिद, मजीद सहित कुछ अन्य लोगों द्वारा आये दिन परेशान किया जाता है। रसीदुल थाने की दलाल है जिसके चलते पुलिस भी उनका भरपूर सहयोग दे रही है। कई बार उच्चाधिकारियों तक शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अलबत्ता थानाध्यक्ष नाराज हो गये और बीते 21 सितम्बर को विपक्षियों द्वारा मारने-पीटने के बाद शिकायत करने थाने जाने पर पुलिस उल्टे पीडि़त के भाई को ही पकड़ ली। पीडि़त के भाई साधु की खूब जमकर दैहिक समीक्षा करने के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया और घायल साधु का मेडिकल मुआयना करना उचित नहीं समझा गया। इतना ही नहीं, घायल भाभी का अभी तक किसी महिला चिकित्सक द्वारा परीक्षण नहीं कराया गया। पीडि़त ने क्षेत्राधिकारी केराकत, आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी, डीआईजी वाराणसी, मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक लखनऊ एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक शिकायत पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगायी है।