![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhFJWB7_EC9ld50iBbWmi7gSrSNTYQnrma208KWXYipoOmdhl1IWon1FbMpIOLrpjFOIFvnJa91_BhyphenhyphenKipB2aQKqgaqL2mkLcjUgpNch_7-SyGBS8rzkZcjw2fe5TIWh16ToL7vQmqnTnfR/s200/JNP+Photo6.jpg)
जौनपुर। आज की बालिका कल की देश के कर्णधारों की जननी है। इनको शिक्षित किये जाने से दो परिवार और एक पीढ़ी शिक्षित होती है। आदि काल से नारी शक्ति के रूप में पूजी जाती है। इनकी सुरक्षा व शिक्षा की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। उक्त बातें शाहगंज नगर के सेंट थाॅमस इण्टर कालेज के प्रांगण मंे शनिवार को आयोजित बालिका दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एंटोनी रोड्रिक्स ने कही। इसके पहले साइमन पीटर ने स्वागत भाषण किया जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में इस विद्यालय के अलावा नगर के अन्य विद्यालयों के शिक्षक@शिक्षिकाओं एवं छात्र@छात्राओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य फादर एंटोनी रोड्रिक्स एवं संचालन अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, गरिमा पाण्डेय, मनीष सिंह, कयामुद्दीन, अजय पाण्डेय, अनिल राजभर, सुग्गू राम राजभर सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।