मानवता की रक्षा के लिए कुर्बान हुए इमाम हुसैन


जौनपुर। नगर के छोटी लाइन भण्डारी स्टेशन स्थित इमामबारगाह कदम रसूल पर गुरूवार को रौज-ए-इमाम हुसैन (अ.स.) की बुनियाद रखी गयी। इसके पूर्व हदीस-ए-किसा की तेलावते की गयी. जिसके बाद मौलाना मनाजिर हसन खां ने इमाम हुसैन की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज पूरे संसार में अगर इस्लाम बाकी है तो वह इमाम हुसैन की देन है। कर्बला में अगर इमाम हुसैन ने कुर्बानी देकर इस्लाम बचाया न होता तो आज शायद मुसलमान तो दूर अन्य लोग भी इस्लाम के बारे में न जानते। उन्होंने कहा कि इतिहास में इमाम हुसैन की ही ऐसी शख्सियत है जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर सिर्फ इस्लाम धर्म को नहीं बचाया बल्कि पूरी मानवता को बचाने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने पांच ईंट रखकर रौजे की बुनियाद डाली। मौके पर पंजतनी कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मेंहदी, एजाज हुसैन, सै. वशीउल हसन, हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, सकीना, शमशीर हसन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

समाज 4826065866031450012

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item