शिविर लगाकर दी गयी एड्स सम्बन्धित जानकारी
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_6966.html
जौनपुर। हिन्दुस्तान लैटेक्स फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट एवं नेशनल एड्स कण्ट्रोल आर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद में निरन्तर बढ़ रहे एचआईवी संक्रमण को रोकने एवं परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु शनिवार को नगर के भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास शिविर लगाया गया। इस दौरान संचार अधिकारी बालेन्द्र सिंह ने एचआईवी एड्स को लाइलाज बीमारी बातते हुये एचआईवी एड्स क्या है, एचआईवी संक्रमण होने के प्रमुख माध्यम एवं कारण तथा इसके संक्रमण से बचने के उपाय सहित सावधानियां और लक्षण से लोगों को अवगत कराया। आज की बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के बारे में जिक्र करते हुये उन्होंने परिवार नियोजन क्या है, इसकी भूमिका, परिवार नियोजन आवश्यक क्यों और इसके लाभ के बारे में भी लोगों को समझाया। इसी क्रम में परिवार नियोजन एवं एड्स से जुड़ी कोई भी जानकारी हेतु निःशुल्क टोल फ्री से जानकारी लेने की सलाह भी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन संचार अधिकारी बालेन्द्र सिंह ने किया।