राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दूसरे दिन भी किया कार्य बहिष्कार

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शनिवार को दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार करके कलेक्टेªट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरनासभा की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि बिना लड़ाई के सरकार हमारी मांगों को ऐसे मांनने वाली नहीं है। हम सबको मिलकर सरकार के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ना होगा। कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों के बारे में बताते हुये श्री श्रीवास्तव ने मांगों को पूरी किये जाने के बारे में जोरदार मांग किया। इस अवसर पर राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिला मंत्री बदरे आलम, मधुकर द्विवेदी, हरिवंश, रामजनम, राजेश, श्रीप्रकाश, जयसिंह, दारा, रामजीत, मुराली सिंह, कान्ती, आशा देवी, महालक्ष्मी वर्मा, मुन्नी लाल, हरीलाल, अतुल शुक्ल, जीएन दूबे, बीबी सिंह, राजेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, ओपी सिंह, दयाराम गुप्ता, रामलखन पाल, लाल बहादुर, पारसनाथ यादव, रामबालक, शिवकुमार, संजय चैधरी, प्रदीप सिंह, रमाशंकर, सुरेन्द्र प्रताप, धर्मराज, अखिलेश, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, जेके, संतोष कुमार, संतोष मौर्य, महेन्द्र पाठक, राम अवध लाल, जेडी सिंह आदि ने सरकार के प्रति गहरा आक्रो’ा व्यक्त किया। सभा का संचालन जिला मंत्री सीबी सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item