तीज उत्सव प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने लिया हिस्सा

   जौनपुर। भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा तीज उत्सव का आयोजन किया गया। नगर के रामाश्रय कालोनी स्थित शांति सदन में आयोजित उत्सव की संयोजिका कमला साहू व सविता गुप्ता रहीं। इस दौरान रंगोली, लोकगीत, महिला सशक्तीकरण पर लेख, मेंहदी रचाओ सहित अन्य प्रमुख प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्य अतिथि समाजसेविका व ठाकुरबाड़ी महिला विकास समिति की प्रबंधक डा. अंजू सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति श्रीवास्तव प्रथम, रश्मि सिंह द्वितीय, श्वेता अग्रहरि मृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में श्वेता अग्रहरि प्रथम, ज्योति श्रीवास्तव द्वितीय, पल्लवी जायसवाल तृतीय और महिला सशक्तीकरण पर लेख प्रतियोगिता में एकता प्रथम, संजू पटेल द्वितीय व निशा गिरि तृतीय रहीं। इसके पहले संयोजिका सविता गुप्ता व कमला साहू ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् आराधना श्रीवास्तव ने चंदन लगाकर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद जज डा. वंदना सरकार व सुचिता साहू ने संयुक्त रूप से प्रतितियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दीपा अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, रंजना श्रीवास्तव, एकता अग्रहरि, कंचन सिंह शांति देवी, शाल्वी वैश्य, शिवांसी वैश्य, वर्षा पटेल, श्रव्या साहू, डा. रंजना द्विवेदी, पारूली सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item