स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं का हुआ चयन

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा विवि परिसर मंे पीआरडी शिविर (ग्वालियर) 2013 के लिये स्वयंसेवकों की प्रतिभागिता हेतु एक दिवसीय चयन शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विवि से सम्बद्ध विभिन्न जनपदों के महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों से जुड़े स्वयंसेवक/ सेविकाओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी। इस दौरान आयोजक एवं समन्वयक डा. एम. हसीन खान ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से विवि का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा हुआ है। इस बार के प्रतिभागियों से भी यह उम्मीद है कि वह अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विवि की ख्याति बढ़ायेंगे। शिविर में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर सहित जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेविकाआंे ने हिस्सा लिया जिसमें सांस्कृतिक एवं शारीरिक प्रतिभागियों में कुल 6-6 स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं का चयन हुआ। तत्पश्चात् भारत सरकार के प्रतिनिधि समरदीप सक्सेना, एनसीसी 98 यूपी बटालियन के भीम बहादुर थापा व गंगा प्रसाद श्रीश ने प्रतिभागियों के चयन की कार्यवाही सम्पन्न किया। शिविर का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. वेद प्रकाश चैबे ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. प्रमिति चैधरी, डा. संगीता मिश्रा, डा. अवधेश मौर्य, डा. अजय विक्रम, डा. आशीष यादव सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item