![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhy6rQzM2Zp8Wxk-Dqrck_v0r98oLS_Jr2LNR2Ndg5PeiCinlPXRX4eictB6tDMU-h9dtWtACfKNMx8fLxPJjDWSa-mga1XSe4DfHexjsrWvIPHsXH-u726E2WoCeGdqPs7BGPydzrFY8QN/s320/images.jpg)
गाजीपुर-उ0प्र0 के गाजीपुर में आज कांग्रेस सांसद राजबब्बर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता समारोह में शामिल होने आये जहां उनका कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया गया।
अभी कुछ ही दिन पूर्व प्रधानमंत्री और पुरी कैबिनेट के द्वारा पास अध्यायादेश जो राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था लेकिन भाजपा के विरोध के बाद ही राहुल गांधी के द्वारा अपने ही प्रधानमंत्री ओर कैबिनेट के विरोध में अध्यायादेश का विरोध किया जिसको लेकर पुरे देश में एक नई सियासत शुरू हो गई। आज जनपद में कांग्रेस के सांसद व प्रवक्ता राजबब्बर कांग्रेस कार्यकतो के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आये ओर मंच से बोलते हुए कहां की उस नेता के फैसले से भले ही कुछ लोग नाराज हो जाये लेकिन उनका वह फैसला आज नही बल्कि आने वाले भविष्य के नौजवानो के लिए सही फैसला है। महात्मा गांधी ने भी संसद व विधानसभा में दागी और अपराधियो के जाने की खिलाफत किया था आज राहुल भी उनके ही नक्शे कदमो पर चलकर नौजवानो के भविष्य सवारने का काम कर रहे है। उन्होने कहां की संसद के अन्दर सबसे ज्यादा दागी और अपराधि तो भाजपा के ही सांसद है। अध्यायादेश को बनाने में पुरा कैबिनेट होता है लेकिन कभी कभी लिए हुए फैसले गलत भी हो सकते है इसलिए संगठन से कैबिनेट कही अलग नही है इसलिए उनका फैसला एकदम सही है। मुजफ्फरनगर हिंसा पर बोलते हुए कहां की इस पुरे मामले में राजनैतिक स्वार्थ नजर आती है।