जान बचाने वाली दवा ही बच्चो की जान डाली सासत में


जौनपुर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को जान लेवा विमरियो से बचाने के लिए पिलाई गई दावा आज दो दर्जन बच्चो की जान ही सासत में डाल दिया है। बच्चो के विमार होने की सूचना मिलते ही शिक्षा , स्वास्थ समेत पूरे सरकारी महकमे में हाड़कैम्प मच गया है। आनन फानन में अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर 108 एबुलेंस के माध्यम से विमार छत्रो को जिला अस्पताल भेजा जहाँ पर 22 की हालत नाजुक बनी हुई है
 जौनपुर जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय पर आज स्वास्थ विभाग की टीम ने स्कूल के बच्चो को पेट की कीड़े मारने की दवा पिलाई। दवा पीने के चंद मिनट बाद से ही एक एक कर छात्रो की हालत विगड़ने लगा।  बच्चो की हालत खराब होने से स्कूल और स्वास्थ कर्मियों में हाड़कम्प मच गया। इसकी भनक जिला प्रशासन को लगते ही एस डी एम शिक्षा अधिकारी और पूरा स्वास्थ विभाग मौके पर पहुंच गया। सभी छात्रो का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है   बच्चो का इलाज कर रहे डाक्टर के अनुसार सभी हालत खतरे से बहार है लेकिन एतेहात के तौर पर सभी को भर्ती किया गया है।     
मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी टीएन मिश्र ने बताया कि आशीर्वाद बाल स्वास्थ गारंटी योजना के तहत बच्चो के पेट की कीड़े मारने की दवा पिलाई गई थी कुछ बच्चो को उल्टी होने लगी जिसके कारण अन्य बच्चे घबराकर विमार हो गये है। फ़िलहाल सभी की हालत ठीक है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item