उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने भरी हूंकार
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_5475.html
जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल की बैठक मंगलवार को एक होटल में हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त प्रदेश महामंत्री कमलाकांत पाण्डेय ने व्यापारियों के मसीहा श्याम बिहारी मिश्र के आह्वान पर आगामी 16 सितम्बर को कानपुर में आयोजित प्रादेशिक व्यापारिक सम्मेलन में जनपद के व्यापारियों से अधिकाधिक संख्या मं पहुंचकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष देवभट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रतिष्ठापरक सम्मेलन में विराट जनशक्ति का होना अति आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने चंदौली में भ्रष्टाचार मुक्त औद्योगिक क्षेत्र की सफल लड़ाई के विषय में अपना विचार रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने हजारों की संख्या में व्यापारियों को सम्मेलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर रवि मिंगलानी, राजनाथ गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, सुभाष अग्रहरि, छब्बू लाल सोनकर, बनवारी लाल गुप्त, राधेरमण जायसवाल, महेन्द्र सोनकर, रामकुमार साहू, जयसिंह गहलौत, आशीष गुप्ता, संजय जडवानी, सुभाष चन्द्र साहू, रवि श्रीवास्तव, शशांक सिंह, शिवकुमार अग्रहरि, शैलेष कुमार, राजकुमार सिंह, संदीप जायसवाल, पारसनाथ साहू, कैलाशनाथ साहू, शैलेष कुमार, प्रहलाद सेठ, केके वैश्य, योगेश साहू, राम आसरे साहू, राजू साहू, मनीष प्रधान आदि मौजूद रहे।