कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने किया रामलीला का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_519.html
जौनपुर। रामलीला का मंचन कर देना ही किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं है, बल्कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आचरण को अपने अंदर समाहित कर समाज के लिये त्याग और बलिदान की भावना आत्म जागृत कर कार्य करने से ही उस उद्देश्य का पूर्ण होना माना जायेगा। उक्त बातें ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति का बीती रात उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं प्रदेश सचिव भारतीय कायस्थ महासभा ने कही। इसके पहले उन्होंने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया एवं उनके उद्देश्यों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर ऐतिहासिक महामंत्री बाबू लाल गुप्ता, दीपक जायसवाल, राजेश सद्भावना, रमेश सेठ, धीरज सिंह, प्रवीन हरलालका, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष किशन हरलालका ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
Good Job...
जवाब देंहटाएं