शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया महान शिक्षाविद् का जन्मदिन

जौनपुर। भारत के महान शिक्षाविद्, कुशल शिक्षक एवं आजाद भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस गुरूवार को जनपद में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन करके उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुये शिक्षा जगत में उनके योगदान को याद किया गया।
    नगर के रिजवी खां में जूरी जज डा. दिलीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि पावन एवं दिव्य भारतवर्ष में गुरू को माता-पिता ही नहीं, अपितु ईश्वर से भी बड़ा माना गया है। श्री राधाकृष्णन ब्रहमर्षि विश्वामित्र, वशिष्ठ, सांदीपनि, चाणक्य, याज्ञवल्क्य, अपाला, गार्गी, तुकाराम तथा स्वामी विवेकानन्द जी की श्रेणी में आते हैं जिन्होंने अज्ञात, अंधकार एवं दासता में डूबे देश को प्रकाश से भरकर स्वतंत्रता की दशा दी है। मुख्य वक्ता प्राचार्य डा. आरडी सिंह, प्रवक्ता डा. अजेय सिंह, डा. अरूण यादव, सुरेन्द्र प्रजापति, प्रमोद गिरी, अभियोजन अधिकारी एके कुशवाहा, समाजसेविका पद्मा सिंह, बैंक अधिकारी बीएन सिंह, प्रशांत सिंह, छात्रा हलका, शिप्रा सिंह ने कहा कि गुरू के ज्ञान बिना पूर्ण उन्नति करना माया-मोह रूपी भवसागर पार करना एवं देश का सम्पूर्ण विकास करना असंभव है। इस अवसर पर शिक्षक दीप नारायण, नीरज उपाध्याय, दिनेश, नरेन्द्र, सुमन, निधि, अंजू, सुबाष, रामनाथ, एसएम सिद्दीकी, वकार हुसैन, ज्ञान कुमार, राम नारायण, श्रीनारायण, एकता, निकिता, नेहा आदि उपस्थित रहे।


    अजमेरी स्थित यशोदा कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस मना जहां कांग्रेस नेता परवेज हसन ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। तत्पश्चात् बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद वे सम्मानित किये गये। इस अवसर पर प्रबंधक@ संस्थापक अच्छे लाल चैरसिया, कांग्रेस नेता संदीप चैरसिया, समीर, डब्लू, शशांक, सोनू, मोनू, हाशिम मेंहदी आदि उपस्थित रहे।
    एकल विद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस पर शोभायात्रा निकाली गयी जिसका शुभारम्भ जिला अभियान प्रभारी वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, व्यवस्था प्रभारी जय प्रकाश व डा. बिरजू ने संयुक्त रूप से किया। अभियान प्रमुख सतिराम के नेतृत्व मंे सद्भावना से निकली शोभायात्रा चहारसू चैराहा, ओलन्दगंज, जेसीज चैराहा होते हुये टीडी कालेज पहुंचकर समाप्त हो गयी। यहां आयोजित सभा के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. यूपी सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी एकल विद्यालय रहे जिनके हाथों से सीता, कनकलता, गुलाब चन्द्र को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला एकल अधिकारी राघवेन्द्र सैनी, सतीश कुमार, मिठाई लाल, दिनेश, रमाशंकर, मुरलीधर, रामजानकी, कामता प्रसाद, राजेश कुमार, संतोष, अन्नू, बिन्दु, कल्पना, सुरेश, पुष्पा, सीमा, संजीव, नीलम, बबीता, नीरज, इन्दू, मनभावती, संगीता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
    पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी बाजार में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां छात्र@छात्राओं ने श्री राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके शिक्षा जगत में उनके अमूल्य योगदान को दोहराया। तत्पश्चात् शिक्षक मु. कलीम सिद्दीकी के साथ छात्र @छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर बेबी मौर्या, रूपा, श्वेता, राशिद अली, यासमीन, उजाला मौर्या, दीपा, कायम मेंहदी, रचना गुप्ता, मु. सलीम खां उपस्थित रहे। संचालन बेबी मौर्या व कलीम सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया।
    जन शिक्षण संस्थान, प्रायोजित मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि भारत की पवित्र भूमि पर अनेक विभूतियों ने अपने ज्ञान से हम सभी का मार्गदर्शन किया है। उन्हीं में से एक महान विभूति, शिक्षाविद्, दार्शनिक, महान वक्ता एवं आस्थावान हिन्दू विचारक डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी रजनीश प्रताप सिंह, प्रशिक्षिका साधना गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार संदीप शर्मा ने किया।
    नखास स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस पर संस्थापक छोटे लाल यादव ने डा. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रबंधक अतुल गुप्ता ने शिक्षाविद् के जीवन परिचय बताते हुये प्रकाश डाला। धनपाल की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में प्रधानाचार्य नरेन्द्र नाथ उपाध्याय, राकेश यादव, अमित उपाध्याय, रेखा जायसवाल, बिन्दु यादव, माही, काजल आदि उपस्थित रहे।
    मदन मोहन मालवीय अध्ययन केन्द्र में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री राधाकृष्णन की प्रतिमा पर प्राचार्य डा. यूपी सिंह, विभागाध्यक्ष डा. अनिल सिंह सहित अन्य ने माल्यार्पण किया। प्राचार्य श्री सिंह सहित केन्द्र के निदेशक डा. आरएन त्रिपाठी ने कहा कि राधाकृष्णन श्रीमदभागवत गीता पर प्रतिदिन उपदेश देते थे तथा अपने जीवन में भी उसको अपनाते थे। इस अवसर पर डा. हरिवंश यादव, डा. राजीव रतन सिंह, डा. पूनम मिश्रा, रितु सिंह, ज्योति मिश्रा, प्रिया, गीता, चन्दा, सविता, रूपिका दूबे, अनुराधा कुशवाहा, सनोज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
    शिया गल्र्स इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस मना जहां डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर प्रबंधक नजमुल हसन नजमी व शमशीर हसन ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षा एक ऐसा प्रकाश पूंज है जिससे मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार आता है। इसी क्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शिक्षा पर प्रकाश डालते हुये डा. राधाकृष्णन का महत्व बताया। इस अवसर पर तसनीम फातिमा, अर्जुमन बानो, तहसीम फातमा, शमीमुलनि’ाा, पुष्पा सिंह, रूखसाना, परवीन मौजूद रहे।
    पूर्वांचल विश्वविद्यालय मंे आयोजित समारोह में सम्बद्ध महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. एसपी गौतम पूर्व कुलपति रूहेलखण्ड विवि बरेली ने कहा कि शिक्षक का मूल कर्तव्य उपलब्ध ज्ञान को बांटना नहीं, बल्कि नये ज्ञान के सृजन हेतु नयी पीढ़ी को तैयार करना है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. सुन्दर लाल कुलपति पूविवि ने कहा कि शिक्षा अर्थ के लेन-देन से जुड़ गयी है। ऐसे मंे शिक्षक व विद्यार्थी के भावना में भी परिवर्तन आ गये हैं। इस दौरान सम्बद्ध महाविद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को अतिथियों ने अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. एचसी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर अमरचन्द, प्रो. डीडी दूबे, प्रो. वीके सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अखिलेश सिंह, डा. एसपी ओझा, डा. अजय द्विवेदी, डा. एसके सिन्हा, डा. प्रदीप कुमार, डा. वंदना राय, डा. मनोज मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
    पूविवि संवाददाता के अनुसार भकुरा गांव में स्थित द सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज पौधरोपण किया गया जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भारतरत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस दौरान विद्यालयी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item