हर समस्याओं का समाधान करता है गुरूः डा. अब्दुल रहबर

जौनपुर। गुरू भगवान से भी बड़ा होता है। इसका प्रमाण वेद-पुराण से लेकर आज के समय भी मिल जायेगा। आपकी हर समस्याओं का समाधान गुरू ही अपना सर्वस्व त्याग करके करता है। मेरे कहने का मूल भाव यह है कि आप लोगों को गुरू का हर प्रकार से सम्मान करना चाहिये। उक्त बातें शाहगंज सीमा पर स्थित श्री विश्वनाथ पीजी कालेज के बीएड, बीकाम, प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुय मुख्य अतिथि प्रकाण्ड विद्वान एवं शिक्षाविद् डा. अब्दुल अहद रहबर ने कही। इसके पहले कार्यक्रम में मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति मायावती व संगीता द्वारा की गयी जिसके बाद स्वागत गीत प्राची एवं श्वेता ने प्रस्तुत किया। इसी क्रम में रोहित पाण्डेय, श्रद्धा पाण्डेय, अशोक कुमार, रवि शुक्ला, आकांक्षा सिंह, जितेन्द्र सिंह व शशांक त्रिपाठी ने अपने विचार ओजपूर्ण भाषाशैली में प्रस्तुत किया। बीकाम विभाग के अध्यक्ष डा. राजमणि त्रिपाठी ने जहां महापुरूषों की महत्ता का पालन करने पर जोर दिया, वहीं प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डा. सत्येन्द्र राय ने महान शिक्षाविद् डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दार्शनिक विचारधाराओं को व्यक्त किया। इसके अलावा विजय वर्मा, डा. संदीप सिंह, प्रमोद कुमार, जयसिंह, सुनील सिंह, दीप तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में कुलानुशासक डा. वेद प्रकाश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अतुल सिंह, बीएड विभाग के नियंत्रक जयसिंह रघुवंशी ने आशीर्वाद स्वरूप विचार व्यक्त किया। बीएड विभागाध्यक्ष डा. विजय नारायण तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में हरिश्चन्द्र दूबे, विनोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item