शिक्षा की गुणवक्ता में भारी कमी और घटिया भोजन देखकर भड़के जौनपुर के डी एम
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_4904.html
प्रधानाध्यापक निलंबित प्रधान के विरूद्ध भी कार्यवाही करने का निर्देश
जौनपुर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने डा0 राममनोहर लोहिया समग्र चैरा मोहनदास गांव का स्थलीय निरीक्षण किया तथा विद्यालय पर चैपाल लगाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी।जाँच में मिड डे मिल में भारी खामियां पाए जाने और शिक्षा की गुणवक्ता में कमी मिलने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश दिया है।साथ ही प्रधान के विरूद्ध भी कार्यवाही करने का निर्देश जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को दिया। प्राथमिक विद्यालय में आज मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत रोटी सब्जी बनायी गयी थी जिसमें सब्जी में पानी की मात्रा अधिक थी। प्रधानाध्यापक आनन्द सिंह को जिलाधिकारी ने सब्जी खिलाई उन्होंने बताया कि ग्रामप्रधान ने यही सब्जी बनवायी है।शिक्षा के स्तर को परखने के लिए कक्षा 5 के बच्चांे से देश के राष्ट्रपति,प्र्रधानमंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही जिला ,प्रदेश का नाम भी बच्चे नही बता सके।
आंगनबाड़ी केन्द्र में आज 30 बच्चे उपस्थित पंजिका पर उपस्थित दर्शाये गये थे जबकि पूर्व के दिनों में यह संख्या 39 से 45 तक दर्ज थी इसकी जांच करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव को दिया। गांव के निरीक्षण में गरीबों को शौंचालय,इन्दिरा आवास/लोहिया आवास, पात्र व्यक्तियों को न देने तथा सूची में नाम होने के बावजूद लाभार्थी को जानकारी न देने पर ग्रामपंचायत अधिकारी तथा ग्रामप्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प 12 लगाये गये हैं सभी ठीक दशा में है। 440 मीटर सीसीरोड बनाया गया है, 120 शौंचालय बनाये गये है। मांग के अनुसार 20 और बनाये जायेगे। गांव में 7 सफाई कर्मचारी की तैनाती पर जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्ति किया तथा जिला पंचायतराज अधिकारी ए.के.सिंह को जांच कर आख्या देने को कहा। स्वर्णजयन्ती स्वरोजगार योजना में 4 लाभार्थी है। कृषि भूमि पट्टा 10, बेरोजगारी भत्ता 15, लैपटाप 4, रानी लक्ष्मीबाई पेंशन 3, बिकलांग पेंशन 10, विधवा पेंशन 8, वृद्धा पेंशन 13, सोलर लाइट 4, जाॅबकार्ड धारक 381, इन्दिरा आवास 2, लोहिया आवास 11, गांव की आवादी 659 है। शौंचालय बनाने की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी के साथ एक माह के भीतर बनवाने का निर्देश दिया। ग्रामींणों द्वारा पशुओं के टीकाकरण न लगाने पर पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता विद्युत आर0डी0 पौल ने बताया कि राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत 5 ट्रांस्फारमर तथा 49 पोल अक्टूबर माह तक लगाये जायेगे। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस.एन.सिंह, अधि0अभि0 लो.नि.वि.,आर.ई.एस., जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार अन्य 34 समग्र ग्रामों में भी जांच के लिए अधिकारी भेजे गये।
जौनपुर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने डा0 राममनोहर लोहिया समग्र चैरा मोहनदास गांव का स्थलीय निरीक्षण किया तथा विद्यालय पर चैपाल लगाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी।जाँच में मिड डे मिल में भारी खामियां पाए जाने और शिक्षा की गुणवक्ता में कमी मिलने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश दिया है।साथ ही प्रधान के विरूद्ध भी कार्यवाही करने का निर्देश जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को दिया। प्राथमिक विद्यालय में आज मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत रोटी सब्जी बनायी गयी थी जिसमें सब्जी में पानी की मात्रा अधिक थी। प्रधानाध्यापक आनन्द सिंह को जिलाधिकारी ने सब्जी खिलाई उन्होंने बताया कि ग्रामप्रधान ने यही सब्जी बनवायी है।शिक्षा के स्तर को परखने के लिए कक्षा 5 के बच्चांे से देश के राष्ट्रपति,प्र्रधानमंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही जिला ,प्रदेश का नाम भी बच्चे नही बता सके।
आंगनबाड़ी केन्द्र में आज 30 बच्चे उपस्थित पंजिका पर उपस्थित दर्शाये गये थे जबकि पूर्व के दिनों में यह संख्या 39 से 45 तक दर्ज थी इसकी जांच करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव को दिया। गांव के निरीक्षण में गरीबों को शौंचालय,इन्दिरा आवास/लोहिया आवास, पात्र व्यक्तियों को न देने तथा सूची में नाम होने के बावजूद लाभार्थी को जानकारी न देने पर ग्रामपंचायत अधिकारी तथा ग्रामप्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प 12 लगाये गये हैं सभी ठीक दशा में है। 440 मीटर सीसीरोड बनाया गया है, 120 शौंचालय बनाये गये है। मांग के अनुसार 20 और बनाये जायेगे। गांव में 7 सफाई कर्मचारी की तैनाती पर जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्ति किया तथा जिला पंचायतराज अधिकारी ए.के.सिंह को जांच कर आख्या देने को कहा। स्वर्णजयन्ती स्वरोजगार योजना में 4 लाभार्थी है। कृषि भूमि पट्टा 10, बेरोजगारी भत्ता 15, लैपटाप 4, रानी लक्ष्मीबाई पेंशन 3, बिकलांग पेंशन 10, विधवा पेंशन 8, वृद्धा पेंशन 13, सोलर लाइट 4, जाॅबकार्ड धारक 381, इन्दिरा आवास 2, लोहिया आवास 11, गांव की आवादी 659 है। शौंचालय बनाने की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी के साथ एक माह के भीतर बनवाने का निर्देश दिया। ग्रामींणों द्वारा पशुओं के टीकाकरण न लगाने पर पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता विद्युत आर0डी0 पौल ने बताया कि राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत 5 ट्रांस्फारमर तथा 49 पोल अक्टूबर माह तक लगाये जायेगे। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस.एन.सिंह, अधि0अभि0 लो.नि.वि.,आर.ई.एस., जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार अन्य 34 समग्र ग्रामों में भी जांच के लिए अधिकारी भेजे गये।