प्रशिक्षित बेरोजगारों ने भरी हूंकार
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_456.html
जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी 2007-08 के प्रशिक्षित बेरोजगारों की बैठक शनिवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर के मैदान पर हुई जहां प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार पर चर्चा करते हुये सरकार को चेतावनी दी गयी कि यदि उनकी नियुक्ति नहीं हुई तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार ने कहा कि वे विशिष्ट बीटीसी 2007-08 विशेष/सामान्य चयन से चयनित होकर डायटों से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिये हैं परन्तु राज्य सरकार उनकी नियुक्ति नहीं कर रही है। कुसुम कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षु राम किशोर की पुत्री प्रियंका के अलावा रमेश, उमाशंकर सहित अन्य इस मामले में आत्महत्या कर चुके हैं। प्रशिक्षु उच्च न्यायालय का शरण लिये जहां न्यायालय ने राज्य सरकार को नीतिगत फैसला के ऊपर छोड़ दिया। न्यायालय से प्रशिक्षुओं को फैसला विपरीत मिलने पर अब अपने हक की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट जाने का मूड बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजकुमार सिंह एडवोकेट व अभिषेक मनू सिंघवी एडवोेकेट द्वारा राज्य सरकार को नोटिस जारी किया गया है जिसमें 4 सप्ताह का समय दिया गया है। प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में चन्द्रशेखर, सुजीत शर्मा, अशोक कुमार, संतोष कुमार, रमेश, सुजीत कुमार, दिनेश कुमार, घनश्याम सहित पूर्वांचल के लगभग सभी जनपदों के प्रशिक्षु भी उपस्थित रहे।