जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र सड़ेरी गांव में जमीनी विवाद में बदमाशो नें एक मासूम बच्चें की निर्मम हत्या कर उसकी लास गोमती नदी में फेक दिया। इस हत्या से आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस नें बच्चे की पिता की तहरीर पर ग्रामप्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
जौनपुर जिले का सड़ेरी गांव का हर शख्स गम के माहौल में डूबा हुआ है। यहां के धर्मराज यादव के 13 वषीर्य पुत्र शैलेश यादव का कत्ल बदमाशो ने करके अपना गुनाह छिपाने के लिए गोमती नदी में डाल दिया था । लेकिन गोमती मईया नें हत्यारों के मसूबों पर पानी फेरते हुए मसूम के शव को अपनी गोद से निकालकर पानी के ऊपर तैरा दिया शैलेश का शव बरामद होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता कि शैलेश की गला दबाकर हत्या किया गया है। शैलेश के पिता को पूरा यकीन है कि हत्या ग्राम प्रधान और उसके दो सथियों नें ही किया है।
बच्चे की पिता की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हलांकि अभी तक नतीजा सिफर ही है।
फिलहाल मासूम को मौत घाट ग्रामप्रधान और उनके साथियों ने ही किया है या किसी और ने यह तो पुलिस की तफ्तीश में ही पता चल पायेगा। लेकिन मौजूदा समय में बच्चें की हत्या हर व्यक्ति को झकझोर दिया है।