मैं एक फेरी वाला’........

जौनपुर। जनपद हिन्दी साहित्य सम्मेलन के बैनर तले ‘राही मासूम रजा का साहित्यिक सफर’ एवं ‘राजेन्द्र सिंह वेदी एक परिचय’ पर सोमवार को गोष्ठी आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रो. आशुतोष उपाध्याय ने किया। गोष्ठी की शुरूआत राही मासूम रजा के परिचय से प्रारम्भ करते हुये सभाजीत द्विवेदी ने उनके काव्य संग्रह ‘मैं एक फेरी वाला’ की भूमिका पढ़ते हुये कहा कि ‘कविता नयी या पुरानी नहीं होती, नयी या पुरानी होती है कवि की चेतना’। अजय कुमार ने उनकी कविता ‘अट्ठारह सौ सत्तावन’ का प्रारम्भिक अंश पढ़ा तो डा. धीरेन्द्र पटेल ने बताया कि ‘राही मासूम रजा’ हिन्दी-उर्दू में समान रूप से लेखन कार्य किया है। आलोक रंजन ने राही मासूम रजा की रचना सीनः75 के प्रारम्भिक अंश पढ़ते हुये एक नयी रचना धर्मिता से परिचित कराया तो डा. पीसी विश्वकर्मा ने ‘राही’ के गजल ‘इस अंधेरे के सुनसान जंगल में हम डगमगाते रहे, मुस्कुराते रहे लौ कि मानिन्द हम लड़खड़ाते रहे पर कदम आगे बढ़ाते रहे’ तो ‘सत्यम् सुन्दरम् मौर्य ने राही की कविता ‘जूही का पौधा’ पढ़ा। कवि सत्य प्रकाश अनाम ने उनकी मंथर कविता का चालन करते हुये बताया कि ‘राही’ हिन्दू मिथकों को आज के परिवेश में नया आयाम दिया है। ओपी खरे ने राही की कविता ‘गंगा के उजले पानी पर’ पढ़ते हुये पूरी भारतीय संस्कृति को उसके सम्पूर्ण चेतना पर दृष्टिपात किया है। इसी के साथ राजेन्द्र सिंह वेदी को उनकी जयंती पर उन्हें स्मरण किया गया। वाजा अहमद अब्बास का संस्मरण पुराने राग की तरह मीठी सी एक याद का वाचन किया गया। उनकी साहित्य नयी पीढ़ी के लिये आज भी प्रेरणा है। ‘एक चादर मैली सी’ उनकी अद्भुत रचना है। ओम प्रकाश मिश्र ने राही मासूम के लेखन को हिन्दी-उर्दू की प्रगतिशील धारा की आंखें बतायी। गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने राही जी को भारतीयता का आईना बताते हुये कहा कि वे साहित्य में मील के पत्थर हैं। डा. ब्रजेश यदुवंशी ने राही के फिल्मी सफर की चर्चा किया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रो. उपाध्याय ने कहा कि राही जी का साहित्य सांस्कृतिक ठेकेदारी के पूर्वाग्रहों को उजागर करते हुये एक सूक्ष्म बदलाव की बेचैनी से भरे हुये हैं। इस अवसर पर अशर्फी लाल, जयराम यादव सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item