पत्रकारों की मौत पर जनपद के साथियों ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_3998.html
जौनपुर। जनपद के पत्रकारों की बैठक सोमवार को जौनपुर पत्रकार संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय कलेक्टेªट परिसर स्थित संघ भवन के सभागार में हुई जिसमें गत दिवस मुजफ्फरनगर में दंगा के दौरान कवरेज करने गये इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार राजेश वर्मा व एक फोटोग्राफर की गोली लगने से मौत पर मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों नें घटना की निन्दा करते हुये मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रूपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिये प्रदे’ा सरकार सें मांग किया। शोकसभा में लोलारक दूबे, राजेन्द्र सिंह, आईबी सिंह, विनोद पाण्डेय, शशिमोहन सिंह क्षेम, कपिलदेव मौर्य डा. मधुकर तिवारी, डा. मनोज वत्स, अखिलेश तिवारी, वीरेन्द्र पाण्डेय, राकेशकांत पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राजकुमार सिंह, योगेश श्रीवास्तव, सतीश सिंह, दीपक उपाध्याय, रुद्र प्रताप सिंह, शशिराज सिन्हा, जय आनन्द, प्रमोद जायसवाल, जावेद अहमद, मो. अब्बास, अजीत सिंह, जेडी सिंह, आरिफ हुसैनी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मेराज अहमद, विद्याधर विद्यार्थी, अमित गुप्ता, यादवेन्द्र दूबे, राजन मिश्र, काजिम अब्बास, आशीष श्रीवास्तव, अजीत चक्रवर्ती, संजय शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, संजय चैरसिया आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री हसनैन कमर दीपू ने किया।
इसी क्रम में गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कैम्प कार्यालय पर सोमवार को अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल ‘गदेला’ की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये जहां ईश्वर से प्रार्थना किया, वहीं उत्तर प्रदेश शासन से मांग किया कि जिला प्रशासन को निर्देशित करें कि पत्रकारों को असलहा का लाइसेंस निर्गत किया जाय, ताकि इस तरह की आने वाली किसी भी समस्या के लिये पत्रकार आत्मरक्षार्थ हेतु कुछ कर सकें। शोकसभा मंे संस्थापक रामजी जायसवाल, महासचिव संजय अस्थाना, कैलाशनाथ मिश्र, प्रमोद जायसवाल, डा. प्रमोद वाचस्पति, दीपक चिटकारिया, मिथिलेश सिंह, सूरज साहू, नौशाद अली, अजीत सोनी, दीपक गुप्ता, संजय शर्मा, सै. मो. अब्बास, सतीश रघुवंशी, महेन्द्र गुप्ता, रामसकल यादव, प्रकाश चन्द्र शुक्ला, राजेश मौर्य, विद्याधर राय विद्यार्थी, विक्रम गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, अजय पाण्डेय, सुशील वर्मा, कुमार कमलेश, महर्षि सेठ, संजय शुक्ला, संतोष सोनी, इशरत हुसैन, संजय श्रीवास्तव, मारकण्डेय मिश्र, मंगला प्रसाद तिवारी, डा. सामिन रिजवी, महेन्द्र प्रजापति, मेराज अहमद, रामजी जायसवाल सहित तमाम पत्रकार, छायाकार आदि उपस्थित रहे।