पूर्वांचल विश्वविधालय के ठीकेदार रज्जन पाठक की हत्या
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_3980.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खासनपुर (माता नीम) मोहल्ले में बीती रात बेखौफ बदमाश घर के अन्दर घुसकर कई विश्वविद्यालयों को पेपर आदि की सप्लाई देने वाले ठेकेदार एवं एक प्रमुख समाचार पत्र के एजेंसी होल्डर की धारदार हथियार से नृशंसा हत्या कर मौत की नींद सुला दिये और फरार हो गये। घटना का कारण ज्ञात न होने पर लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं घटना के बाद से ही मृतक के एक प्रमुख नौकर सहित दो नौकर लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। चर्चाओं के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी रज्जन पाठक 55 वर्ष बीती रात अपने घर में सोये थे कि आज सुबह काफी देर तक घर के बाहर न निकलने पर पता किया गया तो मालूम हुआ कि उनकी हत्या करके लाश को उन्हीं कमरे में फंेका गया है तथा उनकी रिवाल्वर सहित गले में पड़े सोने के चेन व अंगूली गायब है।
क्षेत्र में हो रही चर्चाओं को मानें तो रात लगभग 12 बजे अज्ञात बदमाश घर में घुसकर पहले उनका गला दबाकर हत्या कर दिये तथा इसके बाद उनके सिर पर धारदार हथियार से कई प्रहार करके घटना को दूसरी ओर मोड़ दिये। फिलहाल रोज की भांति अपने पेपर एजेंसी पर न पहुंचने के काफी देर बाद उनके सम्बन्धितों द्वारा पता किया गया तो मालूम हुआ कि उनका शव उन्हीं के कमरे में पड़ा है तथा सिर में कई वार एवं गले पर दाबने का निशान है। जानकारी होने पर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां डाग स्वायड मंगवाकर मौके का बड़ी बारीकी से जांच-पड़ताल की गयी। उधर जानकारी होने पर लखनऊ रह रहीं उनकी पत्नी और पुत्री तथा बंगलौर में रहकर पढ़ाई कर रहा उनका लड़का भी आ गया। जहां एक ओर इस घटना का कारण नहीं समझ में आ रहा है, वहीं घटना के बाद से ही उनका एक विश्वासपात्र नौकर सहित एक अन्य नौकर जो एक माह पूर्व ही उनके यहां काम पर आया था, गायब है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के पक्ष की तरफ से दी गयी लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस हमेशा की तरह छानबीन एवं लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
क्षेत्र में हो रही चर्चाओं को मानें तो रात लगभग 12 बजे अज्ञात बदमाश घर में घुसकर पहले उनका गला दबाकर हत्या कर दिये तथा इसके बाद उनके सिर पर धारदार हथियार से कई प्रहार करके घटना को दूसरी ओर मोड़ दिये। फिलहाल रोज की भांति अपने पेपर एजेंसी पर न पहुंचने के काफी देर बाद उनके सम्बन्धितों द्वारा पता किया गया तो मालूम हुआ कि उनका शव उन्हीं के कमरे में पड़ा है तथा सिर में कई वार एवं गले पर दाबने का निशान है। जानकारी होने पर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां डाग स्वायड मंगवाकर मौके का बड़ी बारीकी से जांच-पड़ताल की गयी। उधर जानकारी होने पर लखनऊ रह रहीं उनकी पत्नी और पुत्री तथा बंगलौर में रहकर पढ़ाई कर रहा उनका लड़का भी आ गया। जहां एक ओर इस घटना का कारण नहीं समझ में आ रहा है, वहीं घटना के बाद से ही उनका एक विश्वासपात्र नौकर सहित एक अन्य नौकर जो एक माह पूर्व ही उनके यहां काम पर आया था, गायब है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के पक्ष की तरफ से दी गयी लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस हमेशा की तरह छानबीन एवं लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।