बिना पद के एआरटीओ में लेखाकार बना बैठा दिलीप श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_3753.html
जौनपुर। उप सम्भागीय कार्यालय में बिना लेखाकार पद के रहते उस पर तैनात एक कर्मचारी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है जो लाख शिकायत के बाद भी दबंगई से कार्यालय में बैठ रहा है। इतना ही नहीं, सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा उसे रिलीफ कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी शनिवार तक वह कार्यालय में बैठकर बिना रोक-टोक के काम कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के अनुपालन में सम्भागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी सम्भाग ने मिली शिकायत के आधार पर बीते 11 सितम्बर को आदेश जारी किया कि प्रशासनिक आधार पर दिलीप श्रीवास्तव लेखाकार की सम्बद्धता समाप्त की जाती है। साथ ही श्री श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि वह अपने मूल तैनाती के जनपद में योगदान की सूचना प्रस्तुत करें। इधर 24 सितम्बर को एआरटीओ नीरज शाह ने भी रिलीफ कर दिया लेकिनआज तक बैठकर वह दबंगई से काम कर रहा है। बता दें कि तमाम शिकायतों की कड़ी में केराकत विधायक गुलाब चन्द्र सरोज ने लिखित रूप से शिकायत किया था कि दिलीप श्रीवास्तव को लेखाकार के पद पर उप सम्भागीय कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है जबकि इनका कार्यक्षेत्र वाराणसी है। सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये दिलीप श्रीवास्तव को यहां से हटाने का आदेश जारी हुआ लेकिन दबंगई अब भी कायम है जिसका परिणाम है कि वह आज भी काम कर रहे हैं।