न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करना दरोगा को पड़ा महंगा
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_3557.html
जौनपुर। न्यायालय के आदेश का बार-बार उल्लंघन करना रामपुर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष को आज उस समय महंगा पड़ गया जब न्यायालय ने गम्भीरता दिखाते हुये पूर्व में जमा किये गये 10 हजार रूपये के व्यक्तिगत बंध पत्र को वसूलने का आदेश दे दिया। वसूली के इस आदेश का पालन करने के लिये न्यायालय ने 19 सितम्बर की तिथि भी तय किया है। मालूम हो कि रामपुर थाने में एक मुकदमा धारा 323, 504, 506 व 386 आईपीसी के तहत दर्ज है जिसका मामला न्यायालय में सीजेएम के यहां मलखान बनाम संजय लम्बित है। उस समय थानाध्यक्ष संजय यादव रहे जो इस समय शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चैकी के प्रभारी हैं। इस मामले मंे न्यायालय द्वारा बार-बार उनकी उपस्थिति का आदेश दिया गया था लेकिन वह उल्लंघन करते चले गये। गत दिवस न्यायालय की गम्भीरता पर वे हाजिर होकर 10 हजार रूपये के व्यक्तिगत बंध पत्र जमा किया जिसके बाद 3 सितम्बर तक उपस्थिति कराने का आदेश दिया गया था लेकिन उन्होंने उसका भी उल्लंघन कर दिया। इस पर विद्वान न्यायाधीश ने गम्भीरता दिखाते हुये उनके द्वारा जमा किये गये व्यक्तिगत बंध पत्र के रूप में 10 हजार रूपये वसूलने का आदेश दिया। इस आदेश का पालन करने हेतु 19 सितम्बर की तिथि भी तय है।