वित्तविहीन शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव की नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। दो सूत्रीय मांगों को लेकर हुये प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि 2012 में हुये विस चुनाव के दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा घोषणा की गयी थी कि सपा की सरकार बनी तो एक वर्ष के अंदर वित्तविहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जीविकोपार्जन हेतु मासिक मानदेय दिया जायेगा लेकिन उनकी यह घोषणा हवा-हवाई साबित हुई जो शिक्षकों के साथ छलावा है। इसी क्रम में तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराते हुये कहा कि उनकी मांग पूर्ण न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अन्त में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित संगठन की 2 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन केा सौंपा। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि आगामी 1 अक्टूबर को लखनऊ के विस के सामने आयोजित धरने को सफल बनाया जाय। इस अवसर पर राजेश मिश्र, जैनू राम यादव, तीर्थराज तिवारी, श्रद्धेय गुप्ता, सत्य प्रकाश, भानु प्रताप, संदीप यादव, रोहित दूबे, आनन्द दूबे, शशिशेखर मिश्र, मदन मिश्रा, डा. शकुंतला शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। धरनासभा की अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष महातिम सिंह और संचालन राजेश मिश्र ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item