बैंक ने कस्टमरो को लूटा ?
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_2882.html
घोटाले की जाँच कर रहे बैंक के अधिकारी |
राजा को पता ही नही मुसहरो ने वन को बाट लिया,,,,,,,, यह कहावत सत्य हुआ जौनपुर में। यहाँ के सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सुइथाकला ब्रांच के 35 खाता धारको के एकाउंट से बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से जाल साजो ने पैसा निकाल लिया है। जब इस बात की जानकारी खता धारको को हुआ तो उनके पैरो तले से जमीन ही खिसक गई। भुक्त भोगी बैंक पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है। हंगामे की खबर पर बैंक के अधिकारियो ने मामले की जाँच शुरू कर दिया है।
जौनपुर मुख्यालय से करीब पच्चास किलोमीटर दूरी पर स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की सुइथाकला ब्रांच पर लाल पीले हो रहे ये लोग इसी बैंक के कस्टमर है। इनके गुस्से का कारण है कि सभी के खाते से किसी ने पैसा निकाल लिया है। सभी ने बैंक मैनेजर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजर ही दलालों के माध्यम से मेरा पैसा निकला है। कस्टमरो का यह भी आरोप है कि हम लोग अपना पैसा वापस लेने के लिए एक हफ्ते से बैंक का चक्कर काट रहे है कर्मचारी हम लोगो को इधर उधर दौड़ा रहे है
इस मामले पर आरोपी बैंक मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि बैंक जो भी भुकतान किया है पूरे नियम के अनुसार ही किया गया है।
कस्टमरो के एकाउंट से पैसा गायब होने की सूचना मिलते ही सेन्ट्रल बैंक के नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियो में हाड़कम्प मच गया है। आनन फानन में वाराणसी से आई एक टीम ने जाँच शुरू कर दिया है
ये लोग भविष्य के लिए अपनी मेहनत की कमाई को बैंक में रखा था पर इन्हें क्या पता था कि
चोर और डाकुओं का एक गिरोह यहाँ भी सक्रीय है।