समितियों को मिलाकर बननी चाहिये महासमितिः राजा जौनपुर
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_2714.html
उन्होंने कहा कि दशहरे के दिन राजा साहब के पोखरे पर रावण का 4 पुतला दहन होता था जिसमें एक राजा परिवार के अलावा एक-एक पंडित जी रामलीला समिति, गोसाई रामलीला समिति एवं सिख समाज का रहता था लेकिन पिछले 10 वर्षों से सिख समाज द्वारा पुतला दहन नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल से लेकर आस-पास तक की जमीनों पर इस समय कुछ अराजक तत्वों द्वारा कब्जा किये जाने की बात उठने पर राजा जौनपुर ने कहा कि इसके लिये हम सभी को एकजुट होकर इसकी लड़ाई होगी। पंडित जी रामलीला समिति, गोसाई रामलीला समिति एवं सिख समाज से 3-3 सदस्य एवं मुझे मिलाकर एक महासमिति बनायी जाय जिसके बैनर तले अवैध कब्जा, कार्यक्रम में उत्पन्न अवरोध की लड़ाई, सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न कराने सम्बन्धी कार्यों को सम्पादित किया जायेगा। उपरोक्त सभी बातों पर उपस्थित सभी समितियों के लोगों ने समर्थन करते हुये इस पर तत्काल अमल करते हुये त्वरित कार्यवाही करने के लिये लोगों का आह्वान किया।