डा. क्षितिज शर्मा सहित दो सदस्य को मिला एमजेएफ उपाधि
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_2562.html
जौनपुर। लायंस क्लब इण्टरनेशनल फाउण्डेशन का सदस्य बनने पर डा. वीएस उपाध्याय व डा. क्षितिज शर्मा को एमजेएफ की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसी को लेकर आयोजित सम्मान समारोह में सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष अनिल बैंकर ने अतिथियों का स्वागत किया जहां सचिव सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि फाउण्डेशन लायंस संगठन का एक ऐसा घटक है जिसके द्वारा प्रत्येक राष्ट्र के लायंस को मानव सेवा या प्राकृतिक आपदा से निबटने हेतु धनराशि व सहायता उपलब्ध होती है। इसी क्रम में जोन चेयरमैन डा. वीएस उपाध्याय ने कहा कि गत दिवस उत्तराखण्ड में आयी दैवीय आपदा में तत्काल 75 लाख रूपये की सहायता राशि भेजी गयी। मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि डा. वीएस उपाध्याय व डा. क्षितिज शर्मा ने 64-64 हजार रूपये का सहयोग फाउण्डेशन को दिया है जबकि इसके पूर्व 9 सदस्य यह उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। कार्यक्रम में डा. उपाध्याय व डा. शर्मा के अलावा डा. अजीत कपूर, सुरेश चन्द्र गुप्ता, महेन्द्रनाथ सेठ, गोपीचन्द्र साहू, शत्रुघ्न मौर्य, सुनील त्यागी, दिनेश टण्डन, राकेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोना बैंकर ने किया। इस अवसर पर डा. आरपी रस्तोगी, डा. एनके सिन्हा, अरूण त्रिपाठी, राजेन्द्र कपूर, संदीप गुप्ता, रामकुमार, घनश्याम साहू, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, शोभना बैंकर, ज्योति कपूर, गीता गुप्ता, पिंकी जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।